MP teacher update : प्राथमिक शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट, जल्द करें विकल्प का चयन

Harish Meena
4 Min Read
sourcess by youtube

MP teacher update : प्राथमिक शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट, जल्द करें विकल्प का चयन प्राथमिक शिक्षक के लिए अपने आवेदन में विकल्प चयन करने की अंतिम तिथि बढ़ गई है राज्य शासन ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए स्कूल विकल्प चयन की तिथि को बाधा दिया है, अब टीचर्स दो दिन और यानि 26 जुलाई तक स्कूलों का विकल्प चयन कर सकेंगे, अभी तक आज यानी 24 जुलाई अंतिम तारीख थी, आज लोक शिक्षण संचालनालय ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।अभी 24 जुलाई थी विकल्प चयन की अंतिम तिथि

शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी नई अपडेट प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में प्रदर्शित शालाओं के विकल्प के चयन के लिए समय सीमा में वृद्धि की गई है। संचालक लोक शिक्षण के के द्विवेदी ने बताया कि अब प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी  पोर्टल पर 26 जुलाई तक शालाओं के विकल्प के चयन कर सकेंगें। पूर्व में यह तिथि 24 जुलाई निर्धारित थी।

read more : Data Entry Operator vacancy 2023: अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर पुलिस विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर की निकली बंपर भर्ती जल्दी करें आवेदन 

सभी शालाओं का प्राथमिकता के अधर पर करना होगा चयन

अभ्यर्थियों को आवंटित जिले की विज्ञापित समस्त शालाओं को प्राथमिकता क्रम में चयन करना होगा। अभ्यर्थियों को सभी शालाओं का अनिवार्य रूप से चयन करना होगा अन्यथा उनके विकल्प लॉक नहीं होंगे। प्राथमिक शिक्षक का पद जिला संवर्ग का है, अतः उन्हें आवंटित जिला किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं होगा।

एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध है जिलेवार चयन सूची

गौरतलब है कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए 26 नवंबर 2022 को जारी विज्ञापन के अनुक्रम में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्हता प्राप्त अभ्यर्थी, जिनके नाम संवर्गवार अनुक्रम मेरिट क्रम में हैं, उनकी एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर जिलेवार प्रावधिक चयन सूची जारी की जा चुकी है।

MP teacher update

MP teacher update : प्राथमिक शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट, जल्द करें विकल्प का चयन

निर्धारित अवधि में विकल्प चयन नहीं किया तो होगा ये
निर्धारित समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर अथवा संबंधित को शालाएं आवंटित न हो पाने की स्थिति में विभाग की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रिक्तियों में से शाला का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन विभागवार, नियोक्तावार, संवर्गवार रोस्टर के आधार पर होगा।

read more : Central Bank Of India Manager Vacancy: सरकार द्वारा सेंट्रल बैंक में निकली नई बंपर मैनेजर पदों पर भर्ती महिला और पुरुष दोनों करें आवेदन !

च्वाइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है, अतः अभ्यर्थी यह दावा नहीं कर सकेगा कि उसे विकल्प अनुसार ही पदस्थापना दी जाए। विभागीय प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति एवं पदस्थापना की जा सकेगी। अभ्यर्थी नियोजन संबंधी अद्यतन स्थिति के लिए एम.पी. ऑनलाईन का पोर्टल

Description : आज की इस पोस्ट में हम आपको प्राथमिक शिक्षक के बारे में जानकारी दी है यह न्यूज़ हमने सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित की है अगर इसमें कोई त्रुटि हो तो उसके लिए हमारी नीमच ब्रेकिंग न्यूज़ जिम्मेदार नहीं होगा अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अधिक से अधिक शेयर करे

SSC CPO Salary 2023 : CRPF, ITBF,SSB और SI बनने से पहले ,जानिए कितनी ही इन पदो की सेलरी

Share This Article
Leave a comment