नीमच में दिलीप बिल्डकॉन कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कंपनी पर उठे सवाल

bablu
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले के रामपुरा तहसील के खिमला के समीप दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (डीबीएल) का कार्य चल रहा है। जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कर्मचारी की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार तुलसीराम उर्फ शिवलाल पिता भगत राम मीणा निवासी बैसला उम्र 30 वर्ष डीबीएल कंपनी में स्टोन ब्रेकर ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहा था। तुलसीराम अपने कार्य स्थल पर मौजूद होकर कार्य कर रहा था। जहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इसकी जानकारी तब लगी जब दोपहर में भोजन के समय वह अपनी जगह पर नहीं आया तो उसके सहकर्मियों ने उसे खोजने की कोशिश की और जहां काम कर रहा था वहां पर पहुंचे तो वह अचैत अवस्था में पड़ा मिला जिसके बाद तुरंत वह रामपुरा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल तुलसीराम की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर किन कारणों के चलते तुलसीराम की मौत हुई है। हालांकि डीबीएल कंपनी के सुपरवाइजर कमलेश मीणा ने बताया कि संभवत करंट लगने से उसकी मौत हुई होगी। फिलहाल रामपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी। वही कुछ कर्मचारियों ने बताया कि बिना सुरक्षा व्यवस्था के कंपनी द्वारा काम करवाया जा रहा था जिसकी चलते वह इस हादसे का शिकार हुआ है। मृतक के परिवार को भी उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। इस घटना से कंपनी द्वारा करवाई जा रही काम में श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment