नीमच सिटी पुलिस की बड़ी सफलता, आदतन अपराधी बाबू उर्फ इरफान गिरफ्तार, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद, 25 से अधिक प्रकरण हैं दर्ज

bablu
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। सिटी पुलिस ने एक बड़ी सफलता मिली है। सिटी पुलिस ने आदतन अपराधी और पूर्व जिला बदर बाबू उर्फ इरफान रंगरेज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इरफान पर लड़ाई-झगड़े, मारपीट, चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने समेत 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं

पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशानुसार, नीमच सिटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इरफान को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इरफान पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

  •  इरफान उर्फ बाबू रंगरेज एक आदतन अपराधी है, जिस पर नीमच और आसपास के इलाकों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।
  • उस पर मारपीट, लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे 25 से अधिक मामले दर्ज हैं।
  •  उसके खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई थी।
  •  उसके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत भी मामले दर्ज है।

पुलिस की कार्रवाई

नीमच सिटी पुलिस ने इरफान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इरफान को हथियार कहां से मिले और वह इनका इस्तेमाल किस मकसद से कर रहा था।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विकास पटेल, उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान, उप निरीक्षक कन्हैया लाल सौलंकी, प्रधान आरक्षक जितेंद्र जगावत, आरक्षक लक्की शुक्ला, आरक्षक दशरथ थावरिया, आरक्षक विनोद राठौर, चालक आरक्षक महेंद्र कुमार और साइबर सेल नीमच की टीम शामिल थी।

Share This Article
Leave a comment