NMH NEWS नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध उत्खनन परिवहन और भंडारण पर कुछ दिनों से निरंतर कार्रवाई की जा रही है इसके बाद भी माफियाओं में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण बेखौफ होकर किया जा रहा है। खनिज विभाग द्वारा सोमवार की शाम को एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और अवैध उत्खनन करने पर एक जेसीबी और दो डंपर को जप्त किया गया।
यह भी पढ़ें- नीमच में लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई, किसान से लाइनमैन द्वारा ली जा रही थी रिश्वत
दरअसल मनासा क्षेत्र में मोर्रम के अवैध उत्खनन की सूचना खनिज विभाग को मिली थी जिसके बाद खनिज विभाग अपनी टीम के साथ मनासा क्षेत्र के गांव लोड़किया पहुंचा जहां कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनन करने पर दो डंपर और एक जेसीबी को जप्त किया है।खनिज अधिकारी आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह स्वयं और सहायक खनिज अधिकारी गजेंद्र सिंह डाबर, सर्वेयर सुनील यादव होमगार्ड सैनिकों के साथ मौके पर पहुंचे और लोड़कियां गांव में एक वीरान शासकीय पहाड़ी से मोहर्रम और लाल रंग की मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक मोहर्रम से भरा डंपर और रास्ते में एक डंपर जो मोर्रम खाली कर लौट रहा था उसे जप्त किया गया l। डंपर चालकों ने बताया है कि वह मोर्रम रूपवास ले जाकर एक प्लांट में भराव का कार्य कर रहे थे। जप्त किए गए एक जेसीबी और दो डंपर को मनासा थाने पर खड़ा करवाया गया।