मनासा पुलिस ने लहसुन चोरी मामले का किया खुलासा, दो आरोपी की गिरफ्तार, लहसुन सहित इतनी नगदी की जप्त

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले की मनासा पुलिस ने 10 दिन पूर्व हुई देवरी खवासा में लहसुन चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही एक बोरी लहसुन और 43 हजार रुपए की नगदी जप्त की है।

पुलिस ने बताया कि निलेश पिता कालूराम पाटीदार निवासी देवरी खवासा ने रिपोर्ट की थी कि 21 सितंबर को रात्रि में उनके बाड़े में रखी लहसुन अज्ञात बदमाश चुरा ले गए हैं जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आसपास के कैमरे खगाले गए। मुखबिर तंत्र व कैमरे के माध्यम से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने राकेश पिता रमेश चंद्र नायक, उम्र 24 साल निवासी देवरी खवासा व घनश्याम पिता रमेश चंद्र नायक उम्र 22 साल निवासी देवी खवासा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लहसुन बेचकर प्राप्त की गई नगदी 43 हजार रुपए और एक बोरी लहसुन जप्त किया है पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

यह भी देखें – VIDEO NEWS-नीमच/ दूकान में लगी भीषण आग, गैस की टंकी में भी हुआ ब्लास्ट, 3 दमकल ने पाया आग पर काबू, लाखों का हुआ नुकसान, देखें खबर

Share This Article
Leave a comment