पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर की कार्रवाई, 72 किलो डोडाचूरा की जप्त, एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

Bablu Kiloriya
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले में निरंतर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तस्करों द्वारा की जा रही है। जिस पर पुलिस की समय समय कार्रवाई भी देखने को मिलती है। जीरन पुलिस ने एक अवैध पदार्थ की तस्करी पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें 72 किलोग्राम अमित मादक पदार्थ डोडा चूरा को जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एक आरोपी फरार हो गया।

प्रेस नोट से मिली जानकारी अनुसार जीरन थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस ने महू नीमच हाइवे पर और हर्कीयाखाल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर लोडिंग टेंपो छोटा हाथी एमपी 44 एल ए 0487 की तलाशी ली। जिसमें पुलिस ने चार सफेद प्लास्टिक की कट्टों में 72 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पाया गया। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है पुलिस ने टेंपो से राहुल पिता भेरुलाल अहिरवार निवासी जीवन को गिरफ्तार किया है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से गोविंद पिता शांतिलाल पाटीदार निवासी जीरन फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलीस जुटी हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ करती है।

Share This Article
Leave a comment