नयागांव पुलिस ने ट्रक में स्कीम बनाकर की जा रही थी तस्करी पर की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच । जिले की नायगांव पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें पुलिस ने यूरिया खाद की कट्टो के नीचे स्कीम बनाकर की जा रही डोडाचुरा की तस्करी को विफल किया है। पुलिस ने नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में 33 क्विंटल डोडा चूरा जप्त करने के साथी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

नायगांव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीमच-निंबाहेड़ा हाईवे फोर लाइन पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है जिसके बाद पुलिस ने नीमच निंबाहेड़ा हाईवे पर तुलसी होटल के सामने कानका फंटे पर नाकाबंदी की ओर संदिग्ध टाटा ट्रक क्रमांक RJ 19 सीसी 2118 को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें ट्रक में यूरिया खाद के कट्टो के नीचे स्कीम बनाकर 165 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 33 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। पुलिस ने राजस्थान के जोधपुरा जिला सउओ की ढाणी रामड़ावास कला निवासी ओमप्रकाश पिता सुखराम बिश्नोई और विक्रम पिता सवाई राम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध 8/15 धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही आरोपी विक्रम बिश्नोई का भाई राजूराम बिश्नोई पूर्व से ही एनडीपीएस केस में मंदसौर जेल में बंद है।

Share This Article
Leave a comment