एम्बुलेंस से की जा रही अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, सवा करोड़ से अधिक कीमत का डोडाचूरा जप्त

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS चित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसमें पुलिस ने एम्बुलेंस से सवा करोड़ से अधिक की कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया है। लेकीन पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। आरोपी जंगल में भागने में कामयाब रहे हैं।

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व परिवहन की रोकथाम करने के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड एवं डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी रावतभाटा रायसलसिंह पुलिस निरीक्षक थाना के पुलिस जाब्ता हैड कानि. विक्रमसिंह, कानि. ओमप्रकाश, रमेश व पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा शुक्रवार को हास्पीटल रावतभाटा के पास लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान एक एम्बुलेंस तेज गति से निकली, जिसका संदिग्ध प्रतीत होने पर पीछा किया तो सरहद जावरा कला से आगे जंगल में एम्बुलेंस को एम्बुलेंस चालक रोड के किनारे छोड कर भाग गया। एम्बुलेंस को चैक किया तो एम्बुलेंस में प्लास्टिक के 40 कटटो में कुल 851.270 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। एम्बुलेंस व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना रावतभाटा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।*नीमच/ रामपुरा-गांधीसागर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, बेजुबान जानवर को बचाने के चक्कर में जय श्री बस पलटी, 6 घायल, लिंक पर क्लिक कर


देखें घटनास्थल के LIVE वीडियो* https://www.instagram.com/reel/C-My2dQsc4B/?igsh=MWN3NW14Y2czZ3lqZg==

 

Share This Article
Leave a comment