NMH NEWS नीमच के समीपस्थ स्थित बरुखेड़ा निवासी एक शिकायतकर्ता ने कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचकर उसकी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने संज्ञान लेकर सिटी पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद सिटी पुलिस ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है गिरोह के मास्टरमाइंड मुंशीलाल उर्फ मुकेश नायक और पप्पू लाल अजमेर सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अंकित जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया है कि मदनलाल पिता रामलाल नायक निवासी बरूखेड़ा द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि उसकी पैतृक जमीन करीब डेढ़ बीघा को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर बेच दिया है। जिसकी जानकारी उसके खेत के पड़ोसी द्वारा उसे दी गई है। जब रजिस्टर ऑफिस से जानकारी निकाली गई तो गांव के ही शांतिलाल पिता मांगीलाल भील का फोटो निकाला। शांतिलाल ने पूछताछ की तो उसने बताया कि चंगेरा के मुंशीलाल उर्फ मुकेश नायक ने उसे ₹10000 देकर रजिस्टार ऑफिस में फोटो खिंचवाया है। रजिस्ट्री में जमीन खरीदने वाले नीलेश पिता सुंदरलाल गर्ग निवासी तिलक मार्ग एवं नंदलाल पिता प्रेमचंद ग्वाला निवासी ग्वालटोली के नाम की गई जिसमें पूर्व में 14 लाख 70 हजार रुपए की नगदी एवं नितेश गर्ग द्वारा 4 लाख का एक चेक मेरे नाम से तथा नंदलाल ग्वाला के नाम से एक चेक 3 लाख का पंजाब नेशनल बैंक का मुझे दिया जाना लिखा है जबकि मेरे द्वारा इनको कोई जमीन नहीं बेची गई है और ना ही कोई नगद रुपए और चेक लेकर रजिस्ट्री करवाई गई है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
फरियादी मदनलाल पिता रामलाल नायक निवासी बर खेड़ा की जमीन को फर्जी तरीके से बचने के मामले में सिटी पुलिस विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की तो प्रकरण में आरोपी मुंशीलाल उर्फ मुकेश पिता भेरुलाल नायक निवासी चंगेरा, शांतिलाल पिता मांगीलाल भील निवासी बरु खेड़ा, परसराम पिता खेमचंद ग्वाला निवासी ग्वालटोली, पप्पू लाल पिता मोतीलाल अजमेरा निवासी धनेरिया कला, प्रकाश पिता मदनलाल माली निवासी बरूखेड़ा, धर्मेंद्र पिता जगदीश माली निवासी बरूखेड़ा एवं मदन पिता रणछोड़ अहीर निवासी भोलियावास को गिरफ्तार किया।इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े। https://chat.whatsapp.com/K5FHiKtAihU7SsV5yjH5bW
गिरोह के सभी सदस्यों का था अलग-अलग काम
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी गिरोह के रूप में काम करते थे और मूल जमीन के मालिक के स्थान पर अन्य व्यक्तियों को खड़ा कर रजिस्ट्री करवा देते थे गिरोह के प्रत्येक सदस्य का अपना-अपना अलग-अलग काम होता था कोई फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाता था तो कोई भूमि के दस्तावेज निकलवाता और कोई फर्जी खाता तैयार करवाता। आरोपियों से पूछताछ के दौरान मालखेड़ा निवासी कंकू बाई की जमीन की रजिस्ट्री के समय कंकू बाई के स्थान पर अन्य महिला को खड़ा कर ग्वालटोली निवासी अशोक दीवान को बेचने एवं बरूखेडा निवासी मुकुंद लाल की जमीन को नीमच निवासी विकास सांकला को बेचने की जानकारी दी गई है जिसके संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलीस ने की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील कि हे अगर आप भी जमीन की खरीदी बिक्री कर रहे हैं तो उससे पहले खरीदी बिक्री करने वालों की जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही खरीदी बिक्री करें। पुलिस ने यह अपील भी की है की इस प्रकार धोखेबाजी कर किसी की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री किसी ने करवाई हो तो पुलिस को इसकी शिकायत करें जिस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।