NMH NEWS नीमच/ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच और सिंगोली की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें 1 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त की है इसके साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट अनुसार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), सिंगोली के अधिकारियों ने यात्री प्रतीक्षालय जोदमी, पी.एस. के पास गरोठ-भानपुरा तह. गरोठ, जिला-मंदसौर (म.प्र.) रोड पर एक व्यक्ति को रोका और कुल 1.064 किलोग्राम जब्त किया गया। 26.07.2024 को मेथमफेटामाइन पाउडर की।
यह भी पढ़े – नीमच/ जावद के सुखानंद धाम में शुरू हुआ 71 फिट ऊंचा झरना, नजारा भाव विभोर कर देने वाला, देखें झरना शुरु होने के बाद का नजारा….. https://www.instagram.com/reel/C96O7MeoCrM/?igsh=MWpnZ2pvdzY0OWliYw==
दरअसल सीबीएन को मुखबिर से सूचना मिली थीकी एक व्यक्ति लखनऊ/दिल्ली से मेथमफेटामाइन लाया है और इसे एम.पी. के पंजीकरण वाली अपनी मोटरसाइकिल द्वारा किसी अन्य ड्रग तस्कर को वितरित करेगा। गरोठ-भानपुरा रोड पर दिनांक 26.07.24 को दोपहर में सीबीएन सिंगोली एवं नीमच के अधिकारियों की टीम गठित कर दिनांक 26.07.2024 को सुबह रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और व्यक्ति की पहचान की गई। सीबीएन अधिकारियों ने यात्री प्रशिक्षणालय जोदमी, पी.एस. के पास गरोठ-भानपुरा रोड पर उस व्यक्ति को सफलतापूर्वक रोका। और उसकी मोटरसाइकिल की गहन तलाशी ली गई और 1.064 किलोग्राम वजन वाले मेथामफेटामाइन के तीन पैकेट बरामद किए गए। कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद. बरामद मेथमफेटामाइन पाउडर को जब्त कर लिया गया और एक व्यक्ति को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के अधिकारियों ने 26.07.24 को एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने छोटी सादड़ी-प्रतापगढ़ रोड पर गांव-गोमाना, तहसील-छोटी सादड़ी, जिला-चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के पास एक व्यक्ति को रोका और 200 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया। सीबीएन द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही
है।