NMH NEWS
नीमच । जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले आंतरी बुजुर्ग पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पॉप तालाब की 40 बीघा भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय साहू को दिया है
आंत्री बुजुर्ग ग्राम पंचायत के सरपंच विष्णु प्रसाद ने बताया है कि आंतरी बुजुर्ग गांव में तालाब की भूमि सहित नाले व रास्ते के आसपास अवेध निर्माण किया जा रहा ह। वही कुछ लोगों ने पहले ही अतिक्रमण कर लिया है जिसके संबध में ग्राम पंचायत द्वारा अवैध निर्माण बंद करने हेतु सूचना पत्र भी दिए गए थे लेकिन किसी ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया है। सरपंच ने बताया है कि गांव में स्थित तालाब की करीब 40 बीघा भूमि पर गांव के ही लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसके संबंध में कलेक्टर को पुर्व में भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज ग्रामीणों के साथ ज्ञापन देने आए हैं। तालाब की 40बीघा भूमी, नाले व रास्ते के समीप किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। अतिक्रमण करने वाले लोग राजनीति से जुड़े भी हैं। सभी ग्रामीणों के मकान भी बने हुए कोई भी भूमिहीन नहीं है। इसके बावजूद सभी ने अवैध अतिक्रमण किया है. ज्ञापन सौंपने के दौरान आंतरी बुजुर्ग के सरपंच के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे हैं।