नीमच सीबीएन की टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से पकड़ा 1999 किलो डोडाचूरा, एक आरोपी गिरफ्तार

Bablu Kiloriya
1 Min Read

NMH NEWS

नीमच। सीबीएन की टीम ने राजस्थान के सांचौर के समीप सांचौर-बाड़मेर राजमार्ग पर एक कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को रोका जिसमें 79 बैग में भरा 1999 किलो डोडाचूरा जब्त किया। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।ए

दरअसल सीबीएन के अधिकारियों को सूचना मिली कि राजस्थान के पंजीकरण नंबर वाला एक ट्रक झारखंड से महाराष्ट्र होते हुए राजस्थान में डोडाचूरा ले जाएगा। सूचना पर नीमच अधिकारियों ने टीम का गठन किया व संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी। वाहन की सफल पहचान के बाद टाटा ट्रक को डेडवा चौराहा (बस स्टैंड), सांचौर-बाडमेर राजमार्ग, सांचौर के पास रोका। ट्रक कवर कार्गो के रूप में चावल की भूसी के बैग ले जा रहा था। लगातार पूछताछ करने पर वाहन में सवार व्यक्ति ने बताया कि ट्रक में कवर काों के नीचे डोडाचूरा लोड किया था। वाहन को सीबीएन कार्यालय लाया गया। उसमें कुल 79 बैग में भरा कुल 1999.050 किलो डोडाचूरा जब्त किया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया।

Share This Article
Leave a comment