नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव दारू में गोबर डालने की बात को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार शाम विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जिसमें से एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर कर दिया है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार दारू गांव में गोबर डालने की की बात को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के मनोज पिता श्यामलाल निवासी दारू जाती सालवी व उसका पुत्र प्रकाश घायल हुए हैं तो वहीं दूसरे पक्ष के बापू लाल पिता भवरलाल उजाति लोहार निवासी दारू व उसका पुत्र कालू घायल हुए हैं जिसमें से मनोज पिता श्यामलाल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उदयपुर कर दिया है। मामले में एक पक्ष के प्रकाश सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे पक्ष के बापू लाल पिता भवरलाल द्वारा उनके घर के समीप गोबर डालकर एकत्रित किया जाता है। जिससे उनके घर पर सीलन आ रही है इसको लेकर उन्होंने गोबर नहीं डालने की बात कही थी इस दौरान दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। फिलहाल दोनों पक्षों के तीन लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है तो वहीं एक घायल को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।