सिंगोली पुलिस ने भूसा के अवैध परिवहन पर की कार्यवाही, टेक्टर ट्राॅली सहित भूसा जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार

Harish Meena
2 Min Read

नीमच/भूसा के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद पुलिस श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक केसी चैहान के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम ने एक टेक्टर ट्राॅली आरजे 09 आरडी 7981 को गेहूूॅ के भूसे से भरा जप्त कर आरोपी को गिरप्तार किया गया है।

घटना विवरणः- दिनांक 17.04.2023 को रात्री मे पैदल भ्रमण के दौरान पालीवाल भोजनालय के सामने बेगॅू सिंगोली रोड पर नीमच तरफ से एक टेक्टर ट्राॅली आरजे 09 आरडी 7981 आते दिखी जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका। जिसकी ट्राॅली मे दोनो साईडो व उपर की तरफ त्रिपाल व ट्राॅली की बाॅडी के अंदर गेहूॅू का भूसा भरा होना पाया गया व टेªक्टर चालक से नाम पता पूछते उसने अपना नाम राहुल पिता चन्दु बंजारा उम्र 23 साल निवासी धिनवा थाना निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ राज0 का होना बताया। टेक्टर चालक से भूसा के संबंध मे पूछताछ करते कोई वैध अनुमति नही होना बताया व रतनगढ क्षेत्र के गाॅवो के खेतो से भरकर आसिन्द भीलवाडा राजस्थान बेचने ले जाना बताया गया। जिला दण्डाधिकारी नीमच के आदेश क्रमांक 262/सा.लेख/2023 नीमच दिनांक 06.03.2023 के पालन मे जारी आदेश से चारा व भूसा के अवैध परिवहन की रोकथाम का उल्लंघन करते पाया जाने से उक्त टेक्टर चालक का कृत्य धारा 283, 188 भादवि व 208, 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 50/2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

जप्त मश्रुकाः- एक टैक्टर ट्राॅली आरजे 09 आरडी 7981 मय भूसा गेहॅॅू का

नाम आरोपीः- राहुल पिता चन्दु बंजारा उम्र 23 साल निवासी धिनवा थाना निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ राज0

 

कैंट पुलिस को मिली सफलता, चोरी की 6 मोटरसाइकिल की जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Share This Article
Leave a comment