नीमच में चड्डी बनियान गैंग ने दिया 25 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम, नकदी सहित लें उड़े आभूषण, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरे

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। केंट थाना क्षेत्र में शनिवार रविवार की रात्रि में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसमें चोर नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण ले उड़े हैं। इस वारदात को चड्डी बनियान गैंग ने अंजाम दिया है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

जानकारी अनुसार केंट थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 36 भी स्थित बोहरा कॉलोनी में मुस्तफा पिता आबिद अली टीन वाला के घर पर चोरी की इस वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है जिसमें चोर नगदी सहित 25 लाख रुपए के आभूषण ले उड़े है। बताया जा रहा है की पीड़ित परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान के भिंडर गया था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।चोरी तीन और चार अगस्त की मध्यरात्रि करीब 2 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई है। कैमरे में चार लोग दिखाई दे रहे हैं।जो कि चड्डी बनियान में है और मुंह ढंका हुआ है। बोहरा कॉलोनी में चोरी और ताले टूटने की कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है। इस घटना के बाद कॉलोनी के रहवासियों में दहशत और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो गया है। फिलहाल पीड़ित परिवार ने केंट थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है ओर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई हैं। जिले से जुड़ी ऐसी ताजा खबरें व अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर जुड़े NMH NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप में।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu

 

Share This Article
Leave a comment