सरवानिया बोर निवासी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

Harish Meena
2 Min Read

बबलु किलोरिया नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरवानिया बोर गांव में एक युवक ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया

मिली जानकारी अनुसार सरवानिया बोर निवासी अनुराग पिता बालक दास बैरागी ने अपने ही घर पर बीती रात्री में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह लगी उसके कमरे में उसकी मां उसे जगाने पहुंची। इसके बाद परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी सिटी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय पीएम के लिए लाया गया । जहां पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है वहीं मृतक के पिता बालक दास बैरागी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने एक बाइक फाइनेंस कारवा रखी थी एक दो किस्त जिसकी बकाया होने के कारण शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी वाले उनकी बाइक को छीन ले गए हैं। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। मृतक के पिता का कहना है कि रात्रि में जैसे तैसे उसे समझा बुझा कर सुला दिया था लेकिन उसने रात्री में यह कदम उठाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दिए।

Share This Article
Leave a comment