बघाना पुलिस को मिली सफलता, कृषि उपज मंडी में उपज चोरी करने वाले लाल गुलाब गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

Harish Meena
1 Min Read

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बघाना विजय सागरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कृषि उपज मंडी नीमच मे किसानो की उपज चोरी करने वाली लाल गुलाब गैंग के चार सदस्यो को बघाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लाल गुलाब किंग के चारों सदस्य नीमच कृषि उपज मंडी में लगातार चोरी की वारदातों का अंजाम दे रहे थे। बघाना पुलीस ने जानकारी देते हुए बताया है कि विगत समय से कृषि उपज मंडी में लालगुलाब गैंग के सदस्य चोरी की वारदातो को अंजाम देते है। जिसके चार सदस्यो को बघाना पुलिस ने सक्रियता से पकडा जिनमे फरहान पिता हुसैन खा उम्र 30 वर्ष निवासी स्कीम नंबर 8 बघाना, समीर उर्फ अल्लू उर्फ सुल्तान पिता रशीद उम्र 25 वर्ष निवासी पठारी मोहल्ला बघाना, साबिर पिता असलम पठान उम्र 30 वर्ष निवासी स्कीम नंबर 8 बघाना और इरफान उर्फ झाडू पिता रफीक खा उम्र 22 वर्ष निवासी कब्रिस्तान रोड बघाना. को गिरफतार किया है। चारों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया।

Share This Article
Leave a comment