एम्बुलेंस वाहन की आड में की जा रही अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार, कुल 840 किलोग्राम डोडाचूरा मय एम्बुलेंस वाहन कीमति 20 लाख रुपये का जप्त किया पुलिस थाना रतनगढ को मिली सफलता

Harish Meena
2 Min Read

प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला नीमच में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय जावद सुश्री नीलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री बी.एस. गोरे एवं उनकी टीम द्वारा एम्बुलेंस वाहन से 40 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 840 किलोग्राम मय एम्बुलेंस वाहन कुल कीमति 20 लाख रूपये के जप्त कर 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 03.01.2024 को थाना रतनगढ़ पर जरिये मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एम्बुलेंस वाहन की आड़ में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा परिवहन किया जा रहा है, सूचना प्राप्त होने पर उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए घाट के नीचे नीम का खेड़ा मोडीया महादेव के कच्चे रास्ते पर नाकाबन्दी की गई, नाकाबन्दी के दौरान एम्बुलेंस वाहन नम्बर RJ 22 PA 6019 को घेराबन्दी कर रोका तथा एम्बुलेंस वाहन में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछते उक्त व्यक्ति ने अपना नाम सोनाराम पिता आम्बाराम जाट उम्र 27 साल निवासी ग्राम चोखला थाना नागाणा जिला बाडमेर राजस्थान तथा हीराराम पिता सताराम जाट उम्र 26 साल निवासी ग्राम खारियातला थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाडमेर राजस्थान के होना बताया। उक्त एम्बुलेंस वाहन की तलाशी लेने पर एम्बुलेंस वाहन में 40 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में कुल 840 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका भरा हुआ मिला कीमति 13 लाख रुपये व एम्बुलेंस वाहन कीमति 07 लाख रुपये जिसे जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना रतनगढ पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीयों से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment