मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल ( म०प्र०) द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों एवं तस्करी में संलिप्त फरार आरोपियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त की अनुपालना हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु विशेष अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर श्री नरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर वांछित फरार आरोपी शाहिद पिता बाबू खान नि बिल्लौद थाना नाहरगढ़ को आज दिनांक को गिरफतार किया गया।
फरार उद्घोषित आरोपी शाहिद खान पठान पिता बाबू खान पठान निवासी ग्राम बिल्लोद थाना नाहरगढ़ का अंतराज्यीय मादक पदार्थों का तस्कर होकर एवं हत्या के आरोप में आजीवन कारावास से दोषसिद्ध होकर काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा 20000 /- रुपए के नगद पुरुस्कार हेतु उदघोषणा भी जारी की गई थी। आरोपी अपने पिता बाबू खान एवं उसका छोटा भाई अब्दुल के साथ कई वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करने में लिप्त हैं आरोपी 2010 से लगातार तस्करी कर रहा है, जिस पर प्रथम बार मंदसौर के शहर कोतवाली में अपक 442 / 10 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा अपहरण एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध भी आरोपी द्वारा किये गये हैं। आरोपी थाना नारायणगढ के बहुचर्चित हाजी मुजीब हत्याकांड में भी आरोपी है जिसमें दिन में सरेआम हाजी व मुजीब पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या कारित की थी जिस पर से थाना नारायणगढ में अपराध क. 57/14 धारा 302,307,120बी, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध हुआ । उक्त हत्याकांड में आरोपी शाहिद माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर से जमानत पर रिहा हुआ था, उसके बाद आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी में जमानत पर होने के बावजूद भी सक्रिय रूप से तस्करी में लिप्त था जिसके कारण थाना रिंगनोद जिला रतलाम पर आरोपी के विरूद्ध अप. क. 64 / 22 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। तब से आरोपी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के विरूद्ध जमानत का उल्लंघन कर फरार हो गया था। वर्ष 2014 के थाना नारायणगढ़ के बहुचर्चित हाजी मुजीब हत्याकांड में अन्य आरोपियों के साथ आरोपी शाहिद को माननीय न्यायालय सप्तम, अपर सत्र न्यायाधीश, मंदसौर द्वारा दिनांक 30.08.2022 को दोषसिद्ध किया गया है। इसके बावजूद आरोपी शाहिद फरारी के दौरान जेल में निरूद्ध उसके पिता बाबू खां एवं छोटे भाई अब्दुल के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त होने के कारण उसके विरूद्ध थाना दलौदा पर अपराध क 390 / 22 धारा 8/15,25.29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
शाहिद, उसके पिता बाबू और उसका छोटा भाई अब्दुल अपने सहयोगियों के माध्यम से लगभग 15-20 वर्षों से अंतर्राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है जिन पर मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में मादक पदार्थ तस्करी के अनेक अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी फरारी के दौरान अपने सहयोगियों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी करता था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु समय समय पर हर संभव प्रयास किए जा रहे थे जो कई समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम द्वारा मुखबिर तंत्र मजबूत किया गया एवं उसके संपर्क में रहने वाले, उसकी जानकारी रखने वाले उसके निकटतम सहयोगियों पर विशेष टीम द्वारा निगरानी रखी गई। अभी हाल ही में शाहिद का निकटतम सहयोगी पंकज डाबी पिता बद्रीलाल डाबी 30 साल नि रावत मोहल्ला, बिल्लौद थाना नाहरगढ तस्करी के अपराध में थाना नई आबादी के अप.क्र. 65 / 23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। शाहिद के अन्य निकटतम सहयोगी सद्दाम पिता ताज मोहम्मद पठान उम्र 25 साल नि. खूंटी थाना नाहरगढ़ को 60 किग्रा डोडाचूरा की तस्करी करते हुए थाना दलौदा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिस पर से इसके विरूद्ध अप.क. 122/ 23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी शाहिद एवं उसके परिवार के निकटतम सहयोगी होकर उसके संपर्क में थे जिस पर विशेष टीम की निगरानी थी। विशेष टीम द्वारा सतत् प्रयास कर कड़ी से कडी जोड़कर तकनीकी एवं सूचना तंत्र के आधार पर फरार उद्घोषित आरोपी शाहिद खान पठान पिता बाबू खान पठान निवासी, बिल्लौद थाना नाहरगढ़ को बसई थाना सुवासरा क्षेत्र में मंदसौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
आरोपी शाहिद पिता बाबू खान उम्र 35 साल, नि. ग्राम बिल्लौद थाना नाहरगढ का अपराधिक रिकार्ड
थाना
01
शहर कोतवाली
02
03
वाय डी नगर
नारायणगढ
04
वायढी नगर
थाना मथोद्ध जिला जोधपुर ग्रामीण
06
थाना परसोली जिला चित्तौड राजस्थान
182/17
48/19
05
अपराध
444/10
518/12
57/14
धारा
8/15 एनडीपीएस एक्ट
365 भादवि
302, 307, 120 बी, 34 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट
25, 27 आर्म्स एक्ट
406, 420 भादवि
141/09
395 भादवि
07
थाना रेवदार, जिला सिरोही राजस्थान
140/21
387.120बी भादवि
थाना नई आबादी मंदसौर
15/22
25, 27 आर्म्स एक्ट
09
थाना रिंगनोद जिला रतलाम
64/22
8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट
10
थाना दलौदा
390/22
8 / 15, 25, 28 एनडीपीएस एक्ट
08
नयागांव पुलिस को मिली सफ़लता, i20 कार से जप्त किया डोडाचूरा, 02 आरोपी गिरफ्तार