मनासा पुलिस को मिली सफलता नवजात षिषु के शव के मामले दो पुरूष आरोपी व तीन महिला आरोपी को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेष न्यायालय द्वारा भेजा जेल

Harish Meena
3 Min Read

मनासा :- दिनांक 13.04.2023 को मनासा सीवील अस्पताल के बाथरूम में नवजात शिशु के शव मिलने की घटना को गंभीरता से लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मनासा व थाना प्रभारी मनासा को घटना की पतारसी कर त्वरीत कार्यवाही करने व आरोपीयों को
गिरफ्तार करने हैतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एसएस कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री
यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा आरसी दांगी के नेतृत्व में मनासा पुलिस द्वारा अज्ञात नवजात षिषु शव के मामले में दो
पुरूष व तीन महिला आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की ।
संक्षिप्त घटनाक्रम – दिनांक 13.04.2023 को मनासा शासकीय अस्पताल में
मिले नवजात शिशु शव को लेकर मनासा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की गंभीरता को लेकर विषेष पुलिस टीम गठीत कर घटना स्थल सीएचसी

मनासा में लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज सर्च किये गये जिसमें तीन महिला व एक पुरूष संदिग्ध दिखाई दिये अस्पताल पहुंचने के रूट पर लगे प्रायवेट दुकानो प्रतिष्ठानों, बेंक, एटीएम, गोडाउन, के करीब 75 केमरो के फुटेज देखे गये और संदिग्ध लोगो से मिलान किये गये। अस्पताल प्रबंधन एवं नर्सींग स्टाफ से बारीखी से पुछताछ की गयी । अज्ञात नवजात शिशु बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया गर्भवती महिलाओं का रिकार्ड संधारित करने वाली संस्थाओं आंगनवाडी केन्द्र, आशा, उषा, ब्लड जॉच केन्द्रो, सोनोग्राफी केन्द्रो, चिकित्सा केन्द्रों एवं संभावित स्थानों एवं व्यक्तियों से फुटेज दिखाते हुए साक्ष्य संकलन किया और पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया, तकनिकी साक्ष्य संकलन किया और वरिष्ट अधिकारीयों से लगातार

ये भी पढ़े – VIDEO NEWS :- रेल हादसा :- 1 लोको पायलट की मौत, 5 घायल, 10 ट्रेनें रद्द, 3 को बीच में रोका, 2 डायवर्ट

मार्गदर्षन प्राप्त किया अंततोगत्वा विशेष गठित पुलिस जांच दल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मनासा क्षैत्रातंर्गत ग्राम पिपल्यारूण्डी निवासी कारूलाल पिता जस्सा बंजारा व उसकी पत्नी, भाभी व भतीजी के रूप में पहचान स्थापित हुई। उपरोक्त आरोपीयों के विरूध्द भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं 304, 318, 120बी में अपराध पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान कल दो मुख्य आरोपी महिलाओं को अभीरक्षा में लेकर पुछताछ की गयी जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया था। प्रकरण में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ कर प्रकरण में कुल 02 पुरूष आरोपी व 03 महिला आरोपीयों को
आईडेंटीफाई कर दबिश देकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेष किया गया है जहां से एक पुरुष आरोपी व तीन महिला आरोपीयों को जेल भेजा गया है तथा एक अन्य आरोपी को कल दिनांक 20 अप्रैल को माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपी- 01 कारूलाल पिता जस्सा बंजारा उम्र 42 साल नि0 पिपल्यारूण्डी
02 किषोर पिता सुरेश बंजारा उम्र 19 साल नि0 पिपल्यारूण्डी
03 तीन महिला आरोपी

Share This Article
Leave a comment