कोरोना की आशंका को लेकर आब बाजारों में घबराहट जेसा माहोल बनने लगा है बता दे की सोने का भाव फिर चढ़ने लगा है, गुरुवार को सोने के भाव 54 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक रहा है व्ही ये भाव बीते 8 महीने का सबसे उचा भाव रहा है, व्यापारियों की जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण सोना (Gold) भी महंगा हो रहा है,
पहले भी हो चका है महंगा सोना (Gold has become expensive earlier also)
जानकारो की मनो तो पहले अप्रैल 2022 में ये ही सोने के भाव था और कोरोना को कम होने के बाद ये भाव समान्य हो गया है, सोने का भाव 51 से 52 हजार रु. प्रति दस ग्राम तक रहा है,
बीते 2020 के मार्च में सोने का भाव 43 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक था लेकिन उसी समय लॉकडाउन भी लगा हुआ था जिस कारण सोने के भाव में तेजी शुरू हुई और अगस्त तक इसने सरे रिकार्ड थोड दिए जिसके बाद 7 अगस्त 2020 को सोने का भाव 57,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था जो की अब तक रिकॉर्ड बना हुआ है वही वैक्सीन आने के बाद भाव में भी गिरावट आती दिखाई दी जिसके बाद सोना (Gold) 45 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक रह गया,
चीन में कोरोना के केश बढ़ते देख अब ग्लोबल ग्रोथ भी चिंता बढ़ने लगा है इसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाव तेजी पकड़ रहा है जिस कारण सोना (Gold) महंगा हो रहा है, देश में कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी करना और बैठकें करने से बाजारों में घबराहट का माहोल बनने लगा है