Alto K10 Xtra Edition :- आल्टो का नया रूप पेश करने का रही है Maruti Suzuki, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फीचर और मायलेज

Harish Meena
2 Min Read

Maruti Suzuki Alto K10 :- अगर भारत में कम कीमत की और अच्छे मायलेज की कार की बात की जाये तो उसमे आल्टो का नाम शामिल होता है और ये Maruti Suzuki सबसे अधिक बिकी जाने वाले कार है, ये कर शुरू से लेकर अभी तक 43 लाख सेड अधिक लोगो की पसंद बन चुकी है,

Alto K10 Xtra Edition
Maruti Suzuki ने बीते साल में Alto का नया जनरेसन मॉडल Alto K10 को लोंच किया था, जिसको लोग ने बहुत पसंद किया था, जिसके बाद कंपनी ने Alto K10 Xtra Edition को लोगो के सामने पेश किया है, बता दे इस नए जनरेसन के कार में नया लुक और बेहतरीन इन्टेरियर दिया है, Alto K10 में कंपनी ने ORVM के साथ रूफ माउंटेड स्पॉइलर दी है, लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नही किए गए है,

Maruti Suzuki Alto K10 Xtra Edition नया लुक 
Alto K10 में कम्पनी ने Xtra Edition में बॉडी कलर डोर दी है, Alto K10 में कंपनी ने ऑरेंज हाइलाइट्स, ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, डिजाइनर व्हील, Orange ORVM, हैलोजन Headlamps, बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स दिए है और बाकि चीजे Alto की पहले जेसी है,

Maruti Suzuki Alto K10 का दमदार इंजन
कंपनी ने Alto K10 में रेगुलर मॉडल का 1.0-लीटर K10C का पेट्रोल इंजन दिया है, Alto K10 के इस इंजन में 5 गियर आते है और ये इंजन 67hp और 89Nm आउटपुट जेनरेट करता है,

Alto K10 Xtra Edition की कीमत भारत में
अभी तक इस की कीमत की घोषणा नही की गई है इसकी कीमत लोंचिंग के समय तय की जा सकती है, अगर इसके र्गुलर मोडल की कीमत की बात की जाये तो उसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है लेकिन जानकारों का मानना है की इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है

Share This Article
Leave a comment