Maruti Suzuki XL7 :- मारुति की यह कार महिंद्रा बोलेरो को देगी सीधी टक्कर, इतनी कम कीमत में मिलेगा 24 KM/PL का माइलेज, सम्पूर्ण जानकारी

Harish Meena
3 Min Read

Maruti Suzuki XL7 :– Maruti Suzuki की इस कार ने महिंद्रा बोलोरो को टक्कर दे सकती है, Maruti Suzuki की XL7 आ रही है जिसका माइलेज 24 KM PL है साथ ही कम दाम में अच्छा माइलेज Maruti Suzuki XL7 देगी, बता दे की Maruti Suzuki XL7 को जल्द ही भारत में लांच किया जायेगा जो की महिंद्रा बोलोरो को सीधी टक्कर देगी,

भारत में Maruti Suzuki XL7 कब होगी लांच ??
Ertiga और XL6 के बाद अब Maruti Suzuki एमपीवी सेगमेंट में एक नई कार लांच करने जा रहा है इस कार को XL6 के premium version के तोर पर भी देखा जा सकता है, मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki XL7 के इंटीरियर, डिजाइन और कीमत की जानकारी लीक हो गई है यह जानकारी इंडोनेशिया में एक निजी कार्यक्रम के दौरान सामने आई,

Maruti Suzuki XL7 का माइलेज कितना होगा ??
प्राप्त जानकारी अनुसार Maruti Suzuki XL7 को Zeta, Beta और Alpha वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा और Maruti Suzuki XL7 कीमत लगभग 12 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बिच हो सकती है,बता दे की XL7 में 1.5-लीटर K15B माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा होगा, 6000RPM पर 104HP की पावर और 4,400RPM पर 138NM का पीक टॉर्क पैदा करेगा और कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा।

Maruti Suzuki XL7 का डिजाइन केसा होगा ??
XL7 का डिजाइन XL6 से मिलता जुलता ही है फ्रंट में XL6 की तरह शार्प हेडलैंप हैं, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम भी XL6 की तरह ही हैं, XL7 में आपको डुअल-टोन कलर स्कीम मिलेगी। बेसिक बॉडी पेंट नारंगी और लाल हो जाता है और इसके विपरीत छत, विंग मिरर और खंभे काले हो जाते हैं।

Maruti Suzuki XL7 में सुविधा
बता दे की Maruti Suzuki XL7 में आपको 8 इंच का चस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, आगे और दूसरी पंक्ति के लिए चार्जिंग, मध्य पंक्ति के लिए मानक केंद्र आर्मरेस्ट, चमड़े से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, स्वचालित जलवायु नियंत्रण मिलता है, यह बिना चाबी के एंट्री, हवादार कप होल्डर्स, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसी कई सुविधाओं के साथ आएगी।

Share This Article
Leave a comment