Maruti Eeco मारुति की सेवन सीटर नई EECO आ रही है ज्यादा स्पेस और स्मार्ट फीचर्स के साथ मारुति सुजुकी न्यू EECO वेन को और ज्यादा पावरफुल इंजन और बड़े माइलेज के साथ लांच करने की तैयारी कर रही है.हम आपको बता दे की मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी सबसे पावरफुल और सबसे पॉपुलर और सबसे सस्ती 7 सीटर में मिनी एमपीवी वेन मारुति ईको की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
मारुती ईको में 1.2-लीटर एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन देखने को मिलता है
कंपनी ने बढ़ोतरी सभी नॉन कार्गो वेरिएंट्स में किया है नए मारुति सुजुकी ईको में नए फीचर्स दिए गए हैं नई मारुती सुजुकी Eeco का सबसे महत्वपूर्ण अपडेट किया गया है। मारुती ईको में 1.2-लीटर एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन देखने को मिलता है। यह ज्यादा शक्तिशाली और ज्यादा ईंधन-कुशल है नई मारुती ईको में 6000 rpm पर 80.76 PS का 10 % ज्यादा पावर और 3000 rpm पर 104.4 Nm का टॉर्क आउटपुट जेनरेट के साथ आता है। नई 2022 Maruti सुजुकी ईको का पेट्रोल वर्जन 25 ज्यादा ईंधन कुशल दिया गया है। इसमें 20.20 kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। मारुती सुजुकी ईको के CNG वर्जन 29 प्रतिशत ज्यादा ईंधन दिया गया है। इसमें 27.05 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
नई मारुति सुजुकी EECO 5 सीटर स्टैंडर्ड के लिए5,10,200 से शुरू की गई है मारुति सुजुकी वैन एक नए स्टेरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है। इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए नए रोटरी कंट्रोल्स के साथ मिलता है। मारुती Suzuki Eeco वैन में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए है। नई मारुति सुजुकी EECO 5 सीटर स्टैंडर्ड के लिए5,10,200 से शुरू की गई है नई मारुति ईको को एंबुलेंस के लिए 8,13,200 तक जाती है। इको कार्गो सीएनजी सबसे सस्ता सीएनजी वर्जन की कीमत 6,23,200 रखी गई है यह सभी कीमते एक्स शोरूम की है।