Maruti Eeco: इनोवा का करने सूपड़ा साफ आ गई मारुति इको की नई दमदार कार फीचर्स और माइलेज ने बजा डाली सबकी बैंड 27 Kmplके साथ Ertiga से मिलाएगी हाथ Innova को झंझोड़ देगा Maruti EECO का Dashing लुक, तगड़े फीचर्स और 27kmpl माइलेज के साथ मिलायेगा Ertiga से हाथ। मारुति ईको को इससे पहले जनवरी 2020 में एक नए बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया गया था। हालांकि, कंपनी अब एक नए अपडेट पर काम कर रही है। हालांकि नई 2023 Eeco आधिकारिक तौर पर डेब्यू करने से पहले इंटरनेट पर लीक हो गई है। इससे नई ईको के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन में हुए बदलावों का खुलासा हो गया है।
Maruti Suzuki जल्द लांच करने जा रहा है EECO का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल
Maruti Suzuki EECO का इस साल एक न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया जाना है। हालांकि नई 2023 Eeco आधिकारिक तौर पर डेब्यू करने से पहले इंटरनेट पर लीक हो गई है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….
Maruti Suzuki EECO में मिल सकता है नया Killer लुक
Upcoming New Maruti Suzuki EECO की लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, इसमें कई कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलेंगे। हालांकि इसके ओवरऑल प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन इसमें नए हेडलैम्प्स के साथ-साथ टेललैंप भी होंगे। लाइटिंग में भी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, कार को नए बॉडी पैनल के साथ दोनों तरफ नए रीमास्टर्ड बंपर भी मिलेंगे। ये सभी बदलाव ईको को एक नई अपील देंगे। कार को नए कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं जिनकी डिटेल्स जल्द सामने आएगी।
READ MORE:Realme 10 : आ गया मार्केट में रियल मी 3 सीरीज का धासू स्मार्टफोन बजाने आईफोन की बजाने बैंड कैमरा और फ्रीचर्स जानकर उड़ ना जाए अपने हो
Upcoming New Maruti Suzuki EECO में मिलेगा ज्यादा स्पेस
Maruti Suzuki EECO के केबिन की बात करें तो, इसमें नए इंटीरियर कलर और नए अपहोलस्ट्री जैसे नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे। हालांकि, यह पहले की तरह 5-सीटर और 7-सीट लेआउट में पेश की जाती रहेगी
Suzuki EECO में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नया ईको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया स्टीयरिंग व्हील, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ एक डोम लैंप और एसी और हीटर के लिए रोटरी कंट्रोल जैसे लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है। वहीं, सेफ्टी फीचर्स में डुअल एयर बैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं
Maruti Suzuki EECO के इंजन
Upcoming New Maruti Suzuki EECO के इंजन की बात करे तो इस मॉडल में पहले की तरह ही 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। इस पावरट्रेन का इस्तेमाल मारुति की अन्य कारों जैसे वैगन आर, स्विफ्ट और बलेनो में भी किया गया है। अपने लेटेस्ट बीएस-6 अवतार में, यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।
Maruti Suzuki EECO में मिलेगा पैसा वसूल माइलेज
Upcoming New Maruti Suzuki EECO के माइलेज की बात करे तो इसका का माइलेज 19.71 किमी/लीटर से 26.78 किमी/किलोग्राम है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 19.71 किमी प्रति लीटर है। ईको की कीमत 5.27 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हो सकती है।
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट नीमच ब्रेकिंग न्यूज़ को फॉलो करें
Maruti Baleno को अब मात्र 1 लाख में बनाये अपना , देखिये फीचर्स और इसका अट्रेक्टिव लुक छोड़ता हे पीछे