Toyota Hyryder CNG : Toyota कंपनी पिछले कई महीनों से नई टेक्नोलॉजी के द्वारा अपनी कारों को आधुनिक तरीके से पेश कर रही हैं जिसके चलते हाल ही में कंपनी ने सीएनजी फ्यूल वेरिएंट में कदम रखते हुए Toyota Hyryder CNG लॉन्च की है जो 26.1 किलोमीटर का माइलेज देगी । पिछले दिनों कंपनी में इसी कार का पैट्रोल वर्जन लॉन्च किया था जहां मार्केट में बढ़ती डिमांड को लेकर टोयोटा कंपनी CNG सीमेंट पर अपनी एंट्री कर चुकी है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन अभी इस कार को लॉन्च करने के लिए कंपनी थोड़ा सा वक्त ले सकती है । रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस कार को दिसंबर महीने या साल 2023 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
Toyota Hyryder CNG में होंगे ये बेहतरीन फीचर
Toyota कंपनी की इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली सीएनजी कार को 1.5 लीटर K15C इंजन के द्वारा संचालित करेगी साथ ही इसकी CNG Kit कार के बूट मे रहेगी। कंपनी के मुताबिक यह कार सीएनजी वेरिएंट में 26.1 किलोमीटर का दमदार माइलेज देती है । साथ ही कंपनी ने इसमें आधुनिकीकरण के चलते सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल टच स्क्रीस्क्रीन जैसे फिचर्स का भी इस्तेमाल हुआ है। इस कार की बाहरी डिजाइन स्पेशल मटेरियल और धातुओं के मिश्रण के साथ बना है जो बाहरी आकर्षण के तौर पर काफी चमकीला और आकर्षक लगता है ।
Toyota Hyryder CNG की भारत में कीमत
Toyota Hyryder CNG का कंपनी ने हाल ही में बुकिंग शुरू कर दिया है जिसके तहत कंपनी अब लोगों की बुकिंग को एक्सेप्ट भी करने लगी है । इस कार की कीमत की बात करें तो यह 10.48 लाख की कीमत के साथ शुरू होती हैं जो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलग वैरीअंट के हिसाब से दामों में फर्क के अनुसार मिलेगी ।