Suzuki Tour H1 :- Tata Punch को टक्कर देने के लिए आ रही है Suzuki Tour H1, इसमें आपको 34kmpl के माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे साथ ही ये आपको मात्र 4.8 लाख रुपये कीमत में मिलेगी, Maruti Suzuki देश में चिप गाड़िया बनाने को लेकर प्रसिद्ध है साथ ही इसकी गाड़िया भी बहुत अधिक बिकती है क्युकी कपानी बहुत ही सस्ते में गाड़िया लेकर आती है जिससे जो लोग महंगी गाड़िया नही खरीद सकते है वह लोग Maruti Suzuki की कार लेना ही पसंद करते है हल ही में Maruti Suzuki ने Jimny और Fronx को लोंच किआ है जिससे लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है व्ही मरती ने ऑल्टो 800 को बंद किया है जो की सभी के दिलो पर राज करती थी
बता दे की Maruti Suzuki जल्द ही एक और नई कर को लोंच करने जा रही है जिसमे आपको 34KMPL का मायलेज देखने को मिलेगा, Maruti Suzuki Alto K10 को Tour H1 नाम से रीलॉन्च किया है, जिससे फिर से मार्किट में Maruti Suzuki का नाम बनने वाला है आइये जानते है Maruti Suzuki Tour H1 के बारे में
Maruti Suzuki Tour H1 आल्टो K10 पर आधारित है जिसमे आपको Alto K10 जैसा इंटीरियर और एक्सटीरियर मिलेगा, वही कंपनी ने कॉस्ट कटिंग में बम्पर, ओआरवीएम और दरवाज़े के हैंडल ब्लैक कलर में मिलेंगे, Maruti Suzuki Tour H1 कमर्शियल हैचबैक बिना व्हील कवर के स्टील के व्हील के साथ आई है
Maruti Suzuki Tour H1 के आधुनिक फीचर
इस कार की सुरक्षा की बात करे तो इसमें आपको डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, सामने बैठे लोगों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, इंजन इम्मोबिलाइज़र, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड लिमिटर, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ आधुनिक फीचर देखने को मिल रहे है Maruti Suzuki Tour H1 में आपको तीन कलर विकल्प देखने को मिलेंगे जिसमे आपको टेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट कलर देखने को मिलेगा
Maruti Suzuki Tour H1 का दमदार इंजन
अगर इस कार के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.0-लीटर के-सीरीज़ डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा साथ ही ये कार पेट्रोल में 5,500 RPM पर 65 BHP और CNG में 5,300 RPM पर 56BHP की पॉवर देगा साथ ही पेट्रोल पर 3,500 RPM पर 89 NM और CNG मोड में 3,400 RPM पर 82.1 NM जेनरेट करेगा, अगर इसके मायलेज की बात करे तो आपको पेट्रोल पर 24.6 किमी/लीटर और CNG में 34.46 किमी/किग्रा का मायलेज देगी,