नीमच में बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की टक्कर, चार छात्रों सहित 5 घायल, तीन का उपचार जारी

bablu
2 Min Read

NMH NEWS- नीमच। शहर की कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एलआईसी और अजीमगढ़ सर्कल के बीच में एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की भिड़त हो गई है जिसके चलते पांच घायल हुए जिसमें चार स्कूली बच्चे भी शामिल है। 2 का जिला चिकित्सालय में एक का निजी अस्पताल में उपचार जारी। ओर दो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिए।

नीमच में बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटी की टक्कर, 5 लोग घायल, 4 स्कूली बच्चे, 3 का अस्पताल में इलाज जारी, वीडियो खबर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

जानकारी अनुसार शास्त्री नगर निवासी प्रवीण पिता रमेश उम्र 32 वर्ष जाति प्रजापति, द्वारका पुरी निवासी मुकुल बमबानी के यहां ड्राइवर का कार्य करता है जो बुधवार की दोपहर में मुकुल बमबानी के पुत्र और पुत्री दर्श उम्र 16 वर्ष एवं तानिया उम्र 9 वर्ष को लेकर द्वारका पुरी स्थित उनके घर जा रहा था। इसी दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार स्कीम नंबर 9 निवासी राघव पिता मनीष खड़ंगे की इलेक्ट्रिक स्कूटी की आईडीबीआई बैंक के समीप बाइक से भिड़त हो गई जिसमें स्कीम नंबर 9 निवासी राघव एवं उसकी स्कूटी पर सवार प्रतीक पिता विजय शर्मा दोनों घायल हो गए जिन्हें भी तत्काल शहर के मेसी शोरुम चौराहे के समीप स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर राघव को प्राथमिक उपचार की बात छुट्टी दे दी गई है वहीं प्रतिक शर्मा का उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment