NMH NEWS नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पिपलोन में पुलिया सेट्रैक्टर सहित पानी का टैंकर गिर गया जिसके चलते ट्रैक्टर चला रहे पिपलोन निवासी व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक का 9 वर्षीय पुत्र घायल हुआ है।
जानकारी अनुसार कारूलाल पिता लक्ष्मण नायक पानी से भरा टैंकर लेकर जा रहे थे उनके साथ उनका 9 वर्षीय पुत्र भूपेश नायक भी ट्रैक्टर पर सवार था इसी दौरान जावी रोड पर स्थित पुलिया से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टैंकर सहित नीचे गिर गया। जिसके चलते कारुलाल नायक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। 9 वर्षीय भूपेश साइड में गिरने के चलते उसे मामूली चोटे आई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के ईएमटी राहुल पाटीदार और पायलट भरत भट्ट मौके पर पहुंचे और तत्काल दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया। कारुलाल के शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है और भूपेश नायक का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।
वीडियो खबर देखने के लिए जुड़े NMH NEWS के WhatsApp ग्रुप में