NMH NEWS नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेमरी चंद्रावत में बाइक और पिकअप में भिड़त हो गई। जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार बाइक सवार मंगेश पिता जुझार भील निवासी उपरवाडा (जावरा) हाल मुकाम मोडी अपनी बाइक पर सवार होकर सरवानिया से मोड़ी जा रहा था इसी दौरान सेमली चंद्रावत में एक पिकअप चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक सवार मंगेश भील गंभीर रूप से घायल हो गया सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राहुल पाटीदार व पायलट अशोक मालवीय मौके पर पहुंचे और घायल को जिला चिकित्सालय गया जहां उघायल को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिकअप चालक बाइक को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया है।