NMH NEWS नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नीमच मनासा मार्ग पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें पांच महिला और पुरुष घायल हुए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया।
मिली जानकारी अनुसार पिकअप की टक्कर से धर्मेंद्र सिंह पिता सूरजपाल जाति राजपूत निवासी गिरदोडा, रवीना पिता सूरजपाल जाति राजपूत निवासी गिरदोडा,भूपेंद्र पिता लोकेंद्र जाती धोबी निवासी सरदार मोहल्ला नीमच सिटी, बाली बाई पति प्रकाश जाति भील निवासी रावण रुंडी, सायरी बाई पति बाबूलाल जाति भील निवासी इंदिरा नगर घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस लेकर पायलेट अर्जुन कछावा ईएमटी राहुल पाटीदार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया । जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है वही एक महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सड़क हादसा होने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है।