बबलु किलोरिया नीमच ।जिले में कागज के बंडल से भरा एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया है। जिसमे ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नीमच रेफर कर दिया है।
जानकारी अनुसार नीमच जिले की सिंगोली क्षेत्र के ताल के समीप ब्राह्मणी नदी स्थित पुलिया के समीप ताल मोड पर यहां ट्रक असंतुलित होकर पलटा है ट्रक में राजस्थान नागौर जिले के डिंडवाना से कागज की बंडल भरकर लाए जा रहे थे इसी दौरान ट्रक ताल मोड पर असंतुलित होकर पलटी खा गया है जिसके चलते ट्रक चालक और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पर ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। वही बताया जा रहा है कि ताल मोड पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग भी की है। ग्रामीणों का कहना हैं कि ताल मोड पर स्पीड ब्रेकर होने के चलते वाहन चालक अंधे मोड़ से पहले वाहन धीरे कर के निकालेंगे । जिससे की हादसे नही होंगे। उसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है जिसके चलते ऐसे हादसे ताल मोड पर देखने को मिल रहे हैं। टइस खबर को वीडियो खबर के रुप में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें। https://www.instagram.com/reel/C9sHtzzSffo/?igsh=MWF1bm5mOXdmbGR1Nw==