मंदसौर। जिले के दलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लखमा खेड़ी फंटे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां पर विधायक के वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पति पत्नी सहित बेटा बेटी घायल हुए हैं जिन्हें मंदसौर के शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार प्रेमलता बाई 35, उसका पति बाबूदास पिता विष्णुदास बैरागी 40 के साथ 2 साल का बालक प्रवेश और 9 साल की बालिका वंशिका निवासी ग्राम बड़वन अपने गांव से लखमाखेड़ी मौसर में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान लखमाखेड़ी फंटे पर इन बाइक सवारों को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे प्रेमलता बाई की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटा-बेटी घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के परिवार के सदस्य नीमच से इंदौर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया है आज के दौरान विधायक दिलीप सिंह परिहार उक्त वाहन में मौजूद नहीं थे। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।