नीमच। जिले की जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीखी रुंडी गांव में बुधवार की देर रात्रि में एक कार ने चार लोगों को कुचल दिया जिसमें दो की दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं एक गंभीर घायल को उदयपुर रेफर किया गया है एक का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। परिजनों ने सरपंच पर पुरानी रंजिश के चलते कुचलने के आरोप लगाए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मोर्चा संभाला और जिला चिकित्सालय पहुंचे उसके पश्चात घटनास्थल पर भी पहुंचे हैं।
मिली जानकारी अनुसार बुधवार की देर रात तीखी रुंडी गांव में एक स्विफ्ट कार ने चार लोगों को कुचल दिया और कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गए। जिसमें तीखी रुंडी निवासी पट्टू बाई पति नारायण नाथ उम्र 40 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोडू नाथ पिता गंगाराम उम्र 60 वर्ष, करण नाथ पिता अमरनाथ उम्र 24 वर्ष व पवन बाई पति रोडू नाथ उम्र 53 वर्ष घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां रघुनाथ व करणनाथ की गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया। जहां रास्ते में करण नाथ की भी मौत हो गई है। पवन बाई का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। कार से कुचलने की घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित तोलानी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां परिजनों से चर्चा की इस दौरान परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते सरपंच सुखलालनाथ पर कार से कुचलने के आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी देर रात में घटनास्थल पर भी पहुंचे हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है और पुलीस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। गुरूवार सुबह दोनो मृतकों के शव का जिला चिकित्सालय में पीएम कर शव परिजनों को सुपर्द किया जाएगा।