कारगिल चोराहे पर होटल आईजी स्वीट्स पर गेस टँकी ने पकड़ी आग, बड़ा हादसा टला

Harish Meena
1 Min Read

सोमवार को देर शाम 4:30 बजे करीब मनासा के कारगिल चौराहे के होटल आई जी स्वीट्स पर अचानक गैस लीकेज के होने के कारण गैस टंकी ने आग पकड़ ली आग ने भयानक विकराल रूप ले लिया मौके पर मौजूद होटल के कर्मचारी और अन्य लोगों ने पानी डालकर बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग इतनी भयानक थी कि काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू नहीं पाया गया ।जिसके बाद सूचना पर मनासा नगर परिषद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Share This Article
1 Comment