मनासा- कंजार्डा मार्ग पर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी कार, बड़ा हादसा टला

Harish Meena
1 Min Read

NMH NEWS नीमच।  जिले के मनासा क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक कार खाई में जा गिरी है। जिसमें कार चालाक को मामूली चोटे आई है। 

जानकारी अनुसार मनासा-कंजार्डा मार्ग पर भाटखेड़ी के समीप यह सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार मनासा निवासी रोहित बधावा नामक यूवक चला रहा था इसी दौरान अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर में कार असंतुलित हो गई और वह समीप ही खाई में जा गिरी है जिसके बाद राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई और कार चालक को कार से बाहर निकाला गया। कार को भी क्रेन की माध्यम से खाई से बाहर निकाली है वही बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में कार चालक को मामूली चोट आई है। गनीमत रही कि इस दौरान सामने से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। यह भी पढ़े – नीमच/सुखानंद धाम पर रौद्र रुप में बहने लगा झरना, 71 फिर ऊंचे झरने का नजारा भाव विभोर कर देने वाला, लिंक पर क्लिक कर देखें झरने के वीडियो https://www.instagram.com/reel/C_FyMMVOLjK/?igsh=cTVjMmM2bzNyeTlk

Share This Article
Leave a comment