सगरग्राम पुलिया के समीप हुआ भीषण सड़क हादसा, घायलों को लेने पहुंची तीन एंबुलेंस, एक की दर्दनाक मौत

Harish Meena
2 Min Read

 नीमच। जिले के महू -नसीराबाद हाईवे पर गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है तो वही चार लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें तीन एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया है।

जानकारी अनुसार जीरन थाना क्षेत्र के महू-नसीराबाद हाईवे पर स्थित सकर ग्राम पुलिया के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़त हो गई है। जिसमें नीमच से मंदसौर की ओर जा रहे हैं। बाइक सवार सोहेल पिता मोहम्मद हुसैन निवासी अहमदाबाद, सिद्दीक पिता मोहम्मद रफीक निवासी भीलवाड़ा, रशीद पिता आमीन निवासी भीलवाड़ा गंभीर घायल हुए हैं वहीं दूसरी बाइक पर रोंग साइड आ रहें बाइक सवार मुकुल शर्मा पिता गोपाल शर्मा निवासी सोकड़ी व धमानिया निवासी लोकेश मेघवाल पिता कैलाश मेघवाल गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें नीमच के तीन ब्लॉक की तीन 108 एंबुलेंस लेने घटना स्थल पर पहुंचे। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी परमानंद पाटीदार पायलट रमेश चंद्र पाटीदार, ईएमटी आशुतोष सिंह, पायलट बाबूलाल, ईएमटी तेजकरण मालवीय, पायलट भारत भट्ट द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां धामनिया निवासी लोकेश मेघवाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। गम्भीर चार घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है। परिजनों को सड़क हादसे की जानकारी दी गई है। मामले में हरकियाखाल चौकी पुलिस भी जांच में जुट गई है।                                                        इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu
Share This Article
Leave a comment