ग्वालटोली चौराहे पर हुआ सड़क हादसा, अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर घायल

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। शहर के केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने ग्वालटोली चौराहे पर शनिवार की शाम को एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मिली जानकारी अनुसार बरुखेड़ा रोड स्थित सांवरिया नगर निवासी ललित पिता बाबूलाल जाति यादव सड़क हादसे में घायल हुआ है ललित यादव की गुप्ता हॉस्पिटल की पुलिया के समीप मैकेनिक के कार्य करता है। जहां से शनिवार को वह रोजाना की तरह अपने घर जा रहा था इसी दौरान ग्वालटोली चौराहे पर एक कार चालक जो कलेक्ट्रेट की ओर से आ रहा था उसने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय राहगीरों द्वारा ले जाया गया है। वही कर चालक मौके से डाक बंगले की ओर फरार हो गया है। बताया जा रहा है की घायल के सिर और पांव में गंभीर चोट आई है। फिलहाल घायल का खबर लेकर जाने तक जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। जिले से जुड़ी ऐसी ताजा खबरें पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर जुड़े NMH NEWS के WhatsApp ग्रुप में… https://chat.whatsapp.com/Ew6d0NyVmMN21PSTGNPxKu

 

Share This Article
Leave a comment