रामपुरा-गांधीसागर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा, बेजुबान जानवर को बचाने के चक्कर में जय श्री बस पलटी, 6 घायल

Harish Meena
2 Min Read

NMH NEWS नीमच।  जिले के रामपुरा गांधीसागर मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ है। एक बस बेजुबान जानवर को बचाने के चक्कर में पलट गई है। बस में सवार कई यात्रियों को चोटे आई है। 6 घायलों को रामपुरा शासकीय अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे के करीब नीमच गांधीसागर मार्ग पर बुज और बैसला के बीच यह सड़क हादसा हुआ है। जिसमें जय श्री बस बस पलटी खा गई । बताया जा रहा है कि बैसला और भुज के बीच जंगल में अचानक से एक घोड़ा सड़क पर आ गया इसे बचाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर पलटी खा गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि बस में सवार कोई भी गंभीर घायल नहीं हुआ है जबकि कई सवारियों को हल्की-फुल्की चोटे आई है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था। वही सड़क हादसे में सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और हल्की फुल्की चोटे आने वाले घायलों को उपचार के लिए रामपुरा के शासकीय चिकित्सालय भिजवाया ।मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।इस खबर की वीडियो खबर पाने और ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर ग्रुप में जुड़े।https://chat.whatsapp.com/K5FHiKtAihU7SsV5yjH5bW

Share This Article
Leave a comment