रावतखेड़ा फंटे के समीप हाइवे पर बड़ा हादसा होते होते टला,  चलती ट्रक के चिपके ब्रेक, पिछे से ट्रक में जा घुसा बाइक सवार

Harish Meena
1 Min Read

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रावत खेड़ा फंटे के समीप महू नसीराबाद हाईवे पर अचानक चलती ट्रक के ब्रेक चिपक गए। जिससे बड़ा हादसा होते टल गया है। मिली जानकारी अनुसार हाईवे पर ट्रक क्रमांक RJ 09 GE 1747 के ब्रेक चिपक गए थे जिसके चलते हाईवे पर बीचों बीच ट्रक चलती चलती रुक गई जिसमें पीछे मन्दसौर जिले का निवासी एक बाइक सवार ट्रक में जा घुसा है। जिसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को मामूली चोट आई है। घटना को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

गनीमत रही की बाइक सवार ने तेज गति से चल रही अपनी बाइक को समय रहते नियंत्रित कर लिया था और अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Share This Article
Leave a comment