नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गिरदौड़ा और रेवली देवली के बीच गुरुवार की रात 9:00 बजे के करीब एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक जीप चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आम आदमी पार्टी समर्पित मनासा के निर्दलीय प्रत्याशी को पिछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार आम आदमी पार्टी समर्पित मनासा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रमेश पिता पन्नालाल गुर्जर निवासी रामनगर मनासा कलेक्टर कार्यालय में आयोजित प्रत्यशियों की बैठक में शामिल होकर अपने घर रामनगर लौट रहे थे इसी दौरान गिरदौडा और रेवली देवली के बीच जीप चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके चलते उनके सिर, आंख और मुंह पर गंभीर चोट आई जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।