नीमच में लंबे समय बाद अखिल भारतीय मंगल मुखी 10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का किन्नर महा सम्मेलन नीमच के टाउन हॉल में आयोजित होने जा रहा है जिसमें देश भर के किन्नर मेहमान बड़ी संख्या में नीमच में एकत्रित होना शुरू हो गए है। आज से 23 मार्च तक 10 दिवसीय किन्नर महा कुम्भ में देश प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि को लेकर विशेष पूजा-अर्चना एवं विभिन्न गतिविधियां यहां आयोजित की जाएगी। किन्नर महासम्मेलन को लेकर मंदसौर से आई अनीता दीदी, हसीना भुआ, ज्योति बाई निमय व सुनीता बाई ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि ज्योति भुआ जो नीमच की गादी पर बैठी उनके नेतृत्व में आज से 23 मार्च तक अखिल भारतीय मंगल मुखी किन्नर महा सम्मेलन का आयोजन नीमच में राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में भारत भर के लगभग 2 हजार से अधिक किन्नर समाज के मेहमान एकत्रित हो रहे है। यह सम्मेलन किन्नर समाज के पूर्वजों की याद में शहर, देश व प्रदेश की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर आयोजित किया जा रहा है। इस किन्नर महासम्मेलन की शुरुआत गणेश पूजा अर्चना से की गई है इसके साथ ही किन्नर समाज के मेहमानों का एकत्रीकरण यहां होगा 17 मार्च को शहर में चाक जुलूस भव्य स्तर पर निकाला जाएगा, 21 मार्च को गंगा कलश यात्रा शहर में आयोजित होगी। यह नीमच के लिए सौभाग्य की बात है कि लंबे समय बाद नीमच में किन्नर महा कुंभ का आयोजन हो रहा है और हम सभी शहर वासियों के लिए दुवाए करते है कि उनका जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे आयोजन कर्ताओं द्वारा शहर वासियों से अपील की गई है कि अखिल भारतीय मंगल मुखी किन्नर महासम्मेलन में अपना सहयोग प्रदान कर इस आलौकिक कार्यक्रम के साक्षी बने।