सिंगोली। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 1 मार्च से हाई स्कूल व 2 मार्च से हायर सेकेंडरी की परीक्षाए प्रारम्भ कर दी गई है। सिंगोली क्षेत्र में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली सहित कदवासा, झांतला, संस्कार विद्या निकेतन सिंगोली 04 परीक्षा केंद्रों पर कुल दर्ज 533 परीक्षार्थियों में से 524 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
शा कन्या उमावि सिंगोली संकुल प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र कदवासा में दर्ज परीक्षार्थी 47 उपस्थित 47, झांतला में दर्ज 65 उपस्थित 63, परीक्षा केंद्र संस्कार विद्या निकेतन में दर्ज 173 उपस्थित 170 तथा शा कन्या उमावि में दर्ज 248 में से 244 परीक्षार्थी उपस्थित रहे इस प्रकार कुल दर्ज 533 परीक्षार्थियों में से 524 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए हैं।