Crop Pprotection Advice :- फरवरी माह चल रहा है और इसमें किसान के साथ साथ सरकार को भी चिंता होने लगी है, तापमान में बदलाव का सिधार असर गेहू की फसल पर दिखने लग सकता है बता दे ज्यादा गर्मी के कारण गेहू की क्वालिटी और चमक में बुरा असर पड़ सकता है
Crop Pprotection Advice :– पंजाब, हरियाणा समेत कुछ स्थानों पर तापमान न्यूनतम से अधिक रहा है जिसके बाद आईसीएआर-भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने गेहू की फसल को लेकर सलाह दी है की जुरत अनुसार गेहू की फसल में हल्की सिचाई करे,
बढ़ती गर्मी बनी किसानो की चिंता
Crop Pprotection Advice :-पिछले कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा का तापमान न्यूनतम से अधिक रहा है जिसके चलते सलाह दी गई की इस स्तर का तापमान गेहू उत्पादकों को चिंतित कर सकता है,
Crop Pprotection Advice :- IIWBR ने किसानो को सलाह दी है की जरुरत के अनुसार हल्की सिचाई करे और तेज हवा चलने के असार में सिचाई को बंद कर दे, जिससे ऊपर में नमी आ सके, ऐसे में जिन किसानो के पास स्प्रिंकलर सिंचाई सुविधा है वह दोपहर में 30 मिनट तक खेत में सिचाई कर सकते है
इससे भी कर सकते है सिचाई
Crop Pprotection Advice :- सलाहकारों का कहना है की किसान ड्रिप सिंचाई भी कर सकते है जिससे गेहू में उचित नमी बनी रहे, साथ ही किसान पीले रतुआ रोग की नियमित की निगरानी करे इस रोग के बार में कृषि विज्ञान केंद्र, अनुसंधान संस्थान या राज्य कृषि विभाग के कर्मचारियों से जानकारी ले,