NMH NEWS नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनासा-पडदा मार्ग पर सोमवार की शाम को एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत होने से दो बाइक चालक घायल हुए हैं जिनमें से एक गंभीर घायल को रेफर कर दिया है।
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो न्यूज
घायलों की पहचान रमेश चंद्र पिता का ओंकारलाल गवारिया उम्र 60 वर्ष निवासी मनासा और कन्हैयालाल पिता लालू प्रजापति उम्र 35 वर्ष निवासी नागदा के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि मनासा पडदा रोड पर राजपूताना ढाबे के सामने दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई ह। जिसके बाद मौके पर रागगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई राज्यों द्वारा तत्काल पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई जिसकेपश्चात सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस चालक नितिन राठौड़ मौके पर पहुंचे और तत्काल दोनों घायलों को मनासा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर रमेश चंद्र गवारिया का उपचार जारी है। वही कन्हैयालाल प्रजापति के गंभीर हालत को देखते हुए मंदसौर रेफर कर दिया है। मंदसौर में गंभीर हालत में उपचार जारी है।

