NMH NEWS नीमच । शहर की कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शहर से सटे कनावटी में एक होटल के सामने गुरुवार की रात सड़क हादसा हुआ है हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वही दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि निंबाहेड़ा की ओर से एक बस आ रही थी। जिस पर मूंदड़ा लिखा था, उससे एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे दो युवकों की जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, वहीं एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे युवा की हालत भी गंभीर होने के कारण उसे भी उपचार के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बस की टक्कर से एक्टिवा सवार अफजल अली पिता अंसार अली उम्र 27 जाती पठान निवासी मूलचंद्र मार्ग की मौत होने की बात सामने आई है, वहीं अरबाज पिता अब्दुल वहीद उम्र 28 जाति अब्बासी निवासी अंबेडकर कॉलोनी गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन एकत्रित हो गए थे। बहरहाल अफजल के शव को अस्पताल के चिर गृह में रख दिया गया है, जहां आज सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं अरबाज को आगे के इलाज के लिए परिजनों द्वारा निजी अस्पताल ले जाने की खबर सामने आई है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि कैंट पुलिस ने दर्घटना कारित करने वाली बस को जप्त कर थाने में खड़ा कर दिया है, वहीं अब कैंट पुलिस मामले में आगे की तफ्तीश में जुट गई है।