विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक सम्पन्न, आगामी कार्यकमों को लेकर बनी योजना

bablu
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक आगामी आयोजन को लेकर पंचमुखी बालाजी मंदिर कानाखेड़ा में संपन्न हुई। बैठक में विहिप विभागमंत्री अनुपाल सिंह झाला,विभाग संयोजिका रेखा दीदी वर्मा,जिला मंत्री कैलाश मालवीय,जिला संयोजक दुर्गेश धनगर की उपस्थिति में प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सर्वप्रथम पूर्व माह में हुए जिले के सभी प्रखंड में कार्य का व्रत जिला मंत्री कैलाश मालवीय द्वारा लिया, तत्पश्चात विहिप विभागमंत्री अनुपाल सिंह झाला ने आगामी कार्यक्रम ,विद्यार्थी वन संचार,अखंड भारत संकल्प दिवस प्रखंड ओर खंड केंद्र तक मनाने की योजना बनी साथ ही संगठन विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस पूरे जिले में प्रत्येक ग्राम समिति तक उत्सव के रूप में मनाने की योजना की।

बैठक में उपस्थित मातृशक्ति माया दवे ,सुनीता दीदी,उर्वरशी शाह,मंजू सेन,जिला सहमंत्री विनोद माली,राहुल पाटीदार,अनिल सिंह सिसोदिया,लक्ष्मण राठौर,सत्यनारायण पाटीदार,विजेश वाल्मीकि,कपिल बैरागी,दिलीप ग्वाला सहित सभी प्रखंड की प्रखंड टोली के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment