NMH NEWS नीमच। सायबर सेल नीमच और पुलिस थाना बघाना की संयुक्त टीम ने आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिनांक 11.04.2025 की रात्रि में नाका नंबर 04 रजा कॉलोनी बघाना में की गई।
पुलिस टीम ने दबिश देकर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर ऑनलाइन आईडी के माध्यम से सट्टा कर रहे रेहान उर्फ मोंटी (पिता रईस खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी नाका नंबर 04 बघाना), बुरहान उर्फ मोहम्मद (पिता शकील खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी चंदन चौक सुतारी मोहल्ला निम्बाहेड़ा), अदनान (पिता शकील खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी नाका नंबर 04 बघाना) और अदनान (पिता जहीर खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी नाका नंबर 04 बघाना) को धर दबोचा।
आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटॉप, 01 एलईडी टीवी, 04 एंड्रॉइड मोबाइल, 03 कीपैड मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स और 5 हजार रुपये नकद सहित लगभग 01 करोड़ रुपये का क्रिकेट सट्टे का हिसाब और उपकरण जब्त किए गए हैं।
सट्टे पर हुई कार्रवाई की वीडियो खबर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
पूछताछ में आरोपियों रेहान उर्फ मोंटी और बुरहान उर्फ मोहम्मद ने खुलासा किया कि वे आईडी और लाइन के माध्यम से लोगों को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर अवैध रूप से धन अर्जित करते थे। इस मामले में आईडी और लाइन उपलब्ध कराने वाले तथा कमीशन पर ग्राहक मुहैया कराने वाले 09 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का 03 दिन का पुलिस रिमांड (पीआर) प्राप्त कर लिया है और उनसे जुड़े अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ जारी है।
जप्त मश्रुका:
* 01 लैपटॉप
* 01 एलईडी टीवी
* 07 मोबाइल (04 एंड्रॉइड, 03 कीपैड)
* सेट टॉप बॉक्स
* 5 हजार रुपये नकद
* लगभग 01 करोड़ रुपये का आईपीएल क्रिकेट सट्टा हिसाब एवं सह उपकरण।