नीमच में लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई, किसान से लाइनमैन द्वारा ली जा रही थी रिश्वत 

Bablu Kiloriya
2 Min Read

NMH NEWS नीमच। जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक बार फिर एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त की टीम ने मोरवन में कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाइनमैन को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

दरअसल बसेड़ी भाटी निवासी किसान दौलत सिंह पवार ने लोकायुक्त को शिकायत की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उसके खेत के पास रास्ते में पानी की एक मोटर पड़ी हुई थी। जिसे विद्युत ग्रिड मोरवन में पदस्थ लाइनमैन सुनील कटारिया निवासी कुंडला ने जप्त की ओर अपने साथ ले गया था। दो दिन बाद दौलत सिंह को जानकारी लगी तो वह विद्युत ग्रिड पर लाइनमैन सुनील कटारिया के पास मोटर लेने पहुंचा था इस दौरान लाइनमैन सुनील कटारिया ने पहले ₹10000 की रिश्वत मांगी और फिर 7500 की रिश्वत मांगी। उसके बाद ₹5000 में मोटर ले जाने की बात पर सहमति बनी। उसके पश्चात किसान ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त को की।सोमवार को लोकायुक्त की टीम मोरवन के विद्युत ग्रिड पर पहुंची और लाइनमैन सुनील कटारिया को किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बता दे इससे पहले भी लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने पार्षद पति साबिर मसूदी को 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था और घासुंडी बामणी गांव में भी पटवारी दिनेश चोरड़िया को 7000 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। वीडियो खबर के लिए बने रहिए हमारे साथ, जुड़े NMH NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप में।

https://chat.whatsapp.com/JQKpXxw1xn6EyyMs0e4tmq

 

Share This Article
Leave a comment