अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम गर्ल्स कॉलेज में दिया ज्ञापन, MA एवं एमएसडब्ल्यू की परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग

Bablu Kiloriya
1 Min Read

NMH NEWS नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुधवार को गर्ल्स कॉलेज में विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री के नाम में ज्ञापन भी वाइस प्रिंसिपल को दिया गया है। जिसमें MA प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर, एमएसडब्ल्यू की परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की है। एबीवीपी द्वारा दिए गए ज्ञापन बताया गया है कि MA प्रथम व तृतीय सेमेस्टर एवं विश्वविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव व स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का एक ही समय में आयोजन है जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञापन में बताया कि 22 नवंबर से 30 नवंबर के बीच में विश्वविद्यालय स्तरीय, युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा इन्हीं तारीख को पर MA प्रथम व तृतीय सेमेस्टर एवं एमएसडब्ल्यू की परीक्षा व स्पोर्ट्स के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट एक ही समय में आयोजित हो रहे हैं ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को 15 दिसंबर के बाद आयोजित की जाए। ताकि विद्यार्थी टूर्नामेंट में भी भाग ले सके और परीक्षा भी दे सके। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

Share This Article
Leave a comment